लेडी डॉन शाइस्ता ने बसपा से टिकट मिलने पर जिन गांव में किया था प्रचार वहां ताबड़तोड़ छापेमारी

Atiq Ahmed News : अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन (Lady Don Shaista Parveen) की तलाश में पुलिस खाक छान रही हैं। तमाम कोशिशों को बाद भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है। अब प्रयागराज पुलिस और एसओजी ने प्रयागराज-कौशांबी की सीमा पर कई गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। इन गांव में अतीक अहमद की रिश्तेदारी है। यहां अतीक के परिवार का आना-जाना रहा है।

 

इन जगहों पर पुलिस पहले भी तलाशी अभियान चला चुकी है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। शाइस्ता भी बसपा से टिकट मिलने पर महापौर पद के लिए प्रचार के लिए इन गांवों में गई थी। इन गांव में अतीक के परिवार की काफी अच्छी पैठ मानी जाती है। रविवार रात भी पुलिस को शाइस्ता और साबिर के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद घर-घर तलाशी ली गई, हालांकि नतीजा कुछ नहीं निकला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साबिर ज्यादातर बतौर ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड शाइस्ता के साथ ही रहता था। इसलिए यही माना जा रहा है कि वो दोनों एक साथ ही ठिकाना बदल रहे हैं।

 

शाइस्ता के खिलाफ लुक आउट नोटिस

उमेश पाल हत्याकांड को करीब 80 दिन हो चुके हैं लेकिन शाइस्‍ता परवीन, गुड्डू मुस्‍लिम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। प्रयागराज के धूमनगंज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। गुड्डू मुस्लिम कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार है।

 

क्या है लुक आउट नोटिस

किसी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद वह शख्स विदेश यात्रा नहीं कर सकता है। इसके जारी होने के बाद उसके देश छोड़ने पर पाबंदी लागू हो जाती है। इसके साथ ही इंटरनेशनल बॉर्डर जैसे- एयरपोर्ट, समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों पर जांच के दौरान शख्स को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया जाता है। लुक आउट नोटिस तब जारी होता है जब किसी मामले में कोई आरोपी संदिग्ध होने के साथ जांच में शामिल होने से बच रहा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!