CG: चिटफंड कंपनी के 5 आरोपी गिरफ्तार, रकम दोगुना करने का वही पुराना झांसा, 420 के तहत दर्ज
बिलासपुर: रकम दोगुना करने का झांसा देकर भोलेभाले लोगों को ठगने और उनकी गाढ़ी कमाई को हथियाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। न्यायधानी बिलासपुर की पुलिस ने ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी
(Chit Fund) के पांच लोगो को हिरासत में लिया है। गिरफ्त में आएं आरोपी बीएन गोल्ड और बीएनजी ग्लोबल नामक चिटफंड कंपनी से संबंधित हैं। सभी पर आरोप हैं की उन्होंने लोगो को झांसा देकर उनसे ठगी की थी। जिला एसपी के निर्देश व एएसपी के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने सभी 5 के विरूद्ध चिटफंड स्कीम पाबंदी अधिनियम और 420 के तहत दर्ज किया था। आरोपियों को न्यायलय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया हैं।