झिल्ली,पन्नाी और पानी पाउच बेचते मिले,नगर निगम ने लगाया 2600 सौ रुपये जुर्माना:
दुर्ग । नगर पालिक निगम/शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत युद्ध स्तर पर सफाई के साथ ही कचरा फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने, डिस्पोजल पानी पाउच विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी है। इस दिशा में मंगलवार को निगम की निगरानी टीम ने गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित सामान रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर की सफाई पर नजर रखने बनाई गई 12 टीमों के अधिकारी-कर्मचारी सुबह छह बजे से शहर के विभिन्ना वार्डों में घूम घूमकर स्वच्छता का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में निगम स्वस्च्छ्ता टीम ने पोटिया चौक एवं टेम्पो स्टैंड में झिल्ली पन्नी बेचते पाये जाने पर 2600 सौ रुपये का जुर्माना की कार्रवाही की गई।गांधी चौक वार्ड 32 में दुकानदारो द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने पर 650 रुपये का जुर्माना लिया गया।जिसके अलावा नया बस स्टैंड में दुकानदारो द्वारा झिल्ली पन्नी,पानी पाउच पकड़े जाने पर 550 रुपये जुर्माना की कार्रवाही की गई।डिस्पोजल विक्रय करते मिले तथा दुकानदारों द्वारा गंदगी किए जाने पर 2600 रुपये का जुर्माना लेकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहरवासियों से कहा है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 लागू है इसे ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में निगम प्रशासन को सहयोग करे ।