पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा महिला किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Police Slap Woman in Punjab : पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा महिला किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर प्रखंड के भमरी गांव में छापेमारी की थी, इस दौरान वीडियो में देखा गया था।

 

कहा-सुनी होने के बाद पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी ने महिला किसान पर हाथ उठाते हुए उसकी पिटाई कर दी, पुलिसकर्मी द्वारा महिला किसान को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसको लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शन के दौरान पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई देखी गई, गौरतलब है कि पुलिस ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की की और कई किसानों को हिरासत में भी लिया, वहीं इसी बीच पुलिस ने महिला को थप्पड़ मारा पुलिसकर्मी का यह वीडियो किसी द्वारा बना लिया गया, फिर क्या था, देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब कुछ लोगों द्वारा और किसानों द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!