Gyanvapi Survey Case: ज्ञानवापी मामले में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर रोक के लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Gyanvapi Survey Case: ज्ञानवापी मामले में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर रोक के लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मुस्लिम पक्ष के कार्बन डेटिंग की रोक वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे का फैसला सुनाया था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में HC के फैसले को चुनौती दी है।

इलाहाबाद HC ने ASI की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला सुनाया था। CJI डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने इसका संज्ञान लिया और शुक्रवार, 19 मई को इसपर सुनवाई के लिए सहमति जताई।

मुस्लिम पक्ष की तरफ से दलील पेश कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने कहा, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर अपील लंबित है।”

जांच से पता चलेगी ‘शिवलिंग’ की उम्र!

इलाहाबाद HC ने 12 मई को अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर सर्वे करने का आदेश दिया था ताकि इससे कथित शिवलिंग की उम्र का पता लगाया जा सके। इस मामले में कोर्ट ने पूछा भी था कि क्या बिना उसे क्षति पहुंचाएं उसकी उम्र का पता लगाया जा सकता है? इसपर ASI ने कहा था कि बिना शिवलिंग को क्षति पहुंचाए कार्बन डेटिंग जांच की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!