Virat Kohli Hundred: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है।

Virat Kohli Hundred: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है। SRH के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। किंग कोहली ने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस अद्भुत पारी के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर आईपीएल में चार साल बाद शतक ठोका। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि ‘वो पटाखा हैं, क्या लाजवाब पारी।’ कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

विराट कोहली के शतक पर अनुष्का शर्मा का पटाखा वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें किंग कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बातचीत करते दिखे।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RCB की जीत से उनके प्लेऑफ में पहुंचने का चांस काफी बढ़ चुका है। बैंगलोर ने अब तक कुल 13 मैचों में 7 मुकाबला जीता है और पॉइंट्स टेबल पर 14 अंकों के साथ नंबर-4 पर पहुंच गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (C), हेनरिक क्लासेन (WK), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (WK), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!