बागेश्वर बाबा की MP वाली गाड़ी पर पटना में जुर्माना; मनोज तिवारी थे ड्राइवर, गिरिराज भी थे

Bihar News :  बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एमपी नंबर वाली कार पर बिहार में जुर्माना लगा है। यातायात नियमों को तोड़ने पर यह जुर्माना लगा है। कार में उनके ड्राइवर बने थे सांसद मनोज तिवारी और पीछे बैठे थे मंत्री गिरिराज सिंह।

 

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस गाड़ी से पटना एयरपोर्ट से होटल तक आए थे, उसपर जुर्माना लगा है। बाबा के साथ भाजपा सांसद गिरिराज सिंह और मनोज तिवारी भी थी। मनोज तिवारी बाबा की गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर बैठे थे। ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि पटना एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान तीनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया था। शिकायत के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद जुर्माना लगाया। नए नियमों के तहत गाड़ी में आगे के साथ ही पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाना भी अनिवार्य है, लेकिन मध्य प्रदेश नंबर की बाबा की कार में किसी ने बेल्ट नहीं लगाई थी। ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने फाइन की पुष्टि करते हुए बताया कि हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।

इंद्र विक्रम सिंह की है गाड़ी, प्रदूषण भी फेल

पटना ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली कि आगे बैठै बाबा धीरेंद्र शास्त्री, ड्राइव कर रहे सांसद मनोज तिवारी और पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। यह गाड़ी MP 16C 5005 मध्य प्रदेश के छतरपुर एआरटीओ में निबंधित बताई जा रही है। ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार, 25 अप्रैल 2015 को इंद्र विक्रम सिंह बुंदेला के नाम पर निबंधित इस आलीशान कार के नियंत्रित प्रदूषण का प्रमाणपत्र 28 सितंबर 2020 को खत्म बताया जा रहा है। पटना ट्रैफिक पुलिस ने 13 मई को बगैर बेल्ट या बगैर PUC की इस गाड़ी को नहीं पकड़ा। बाद में शिकायत आई अब हजार रुपये फाइन लगाया गया है। प्रदूषण का नियम तोड़ने वाला जुर्माना नहीं लगा।

क्यों और कितना फाइन लगेगा

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। इसमें पाया गया कि बाबा ने बेल्ट नहीं लगाया था। इसके बाद उनपर एक हजार रुपये का फाइल लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!