सोशल मीडिया पर Atiq-Ashraf को हीरो बनाने की कोशिश, STF चीफ बोले- पैसे लेकर बन रहे वीडियो

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की हत्या के बाद भी सोशल मीडिया पर युवाओं को भड़काने की साजिश रची जा रही है। अतीक अहमद, अशरफ और असद को हीरो दिखाने की कोशिश की जा रही है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर कई अलग-अलग अकाउंट्स रील्स बनाई जा रही है। कई रील्स में अतीक अहमद की राजनीति से लेकर उसकी हत्या की तस्वीरें दिखाई गई हैं। 

 

माफिया अतीक अहमद को हीरों बनने में सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस की कड़ी नजर है। यूपी एसटीएफ और साइबर सेल ऐसे एकाउंट्स पर नजर रख रही है। कई वीडियो में अतीक अहमद पर हमदर्दी दिखाते हुए उसे ‘शेर-ए-हिंद’ बताया गया है। अतीक की हत्या के बाद ऐसे अकाउंट्स की सख्या बड़ी है। जिसमें अतीक के समर्थन में वीडियो पोस्ट किए गए।

पैसा देकर बनवाए जाते हैं ऐसे वीडियो

अतीक को हीरो बना रहे अकाउंट्स UP STF की रडार पर हैं। ऐसे कई अकाउंट्स को सोशल साइट से ब्लॉक किया चुका है। इस मामले पर UP STF और पुलिस का कहना है कि ऐसी बड़ी घटना होने पर ऐसे लोग दोषियों को सही ठहराने की कोशिश करते हैं। UP STF चीफ अमिताभ यश का कहना है कि ‘कई लोग इस तरह की वीडियो पैसे लेकर बनाते हैं।’

उमेश पाल हत्या के बाद भी अतीक एंड गैंग का समर्थन करते हुए कई सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाले गए थे। प्रयागराज पुलिस और SIT ने कई ऐसी प्रोफाइल्स पर कार्रवाई भी की है। साइबर सेल और पुलिस लगातार ऐसे अकाउंट्स को मॉनिटर कर कार्रवाई कर रही है।

24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या 

बताते चलें कि इसी साल 24 फरवरी को राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल का सरेआम मर्डर कर दिया गया था। हमलावरों ने प्रयागराज में सड़क पर ही उमेश पाल को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियों से भूनकर और बमबाजी कर हत्या करदी थी। हमले में उमेश के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी।

इस हत्याकांड में आरोपी अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इस हत्याकांड में 4 आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है। उमेश के केस में अतीक अहमद का परिवार और उसका गैंग आरोपी है। अतीक और इसके भाई अशरफ की भी हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!