75 साल के Siddaramaiah बने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ

Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शनिवार को कर्नाटक के राज्यपाल ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। सिद्धारमैया दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए हैं। नई सरकार में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शनिवार को शिवकुमार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

 

कांग्रेस ने हिंदुत्व की छवि रखने वाले डीके शिवकुमार को ना चुनकर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी के प्रमुख दावेदार थे, मगर कांग्रेस का निर्णय सिद्धारमैया के पक्ष में रहा। माना गया है कि शिवकुमार की ‘कट्टर हिंदू’ वाली छवि के चलते ही उन्हें सीएम पद के लिए कांग्रेस आलाकमान का समर्थन नहीं मिल पाया, जबकि सिद्धारमैया की छवि आलाकमान के दायरे में फिट बैठी है।

हिंदू विरोधी मानी जाती है सिद्धारमैया की छवि 

सिद्धारमैया की छवि हिंदू विरोधी मानी जाती है। ऐसा इसलिए कि कई मौकों पर उन्होंने खुद हिंदूओं के खिलाफ बयानबाजी की थी। सिद्धारमैया ने खुद ही अपने आप को हिंदुत्व विरोधी बताया था और कहा था कि हिन्दुत्व हत्या, हिंसा और भेदभाव का समर्थन करता है। कर्नाटक के कुरुबा समुदाय से आने वाले सिद्धारमैया पर समाज को बांटने के आरोप भी लग चुके हैं।

2013 में पहली बार बने मुख्यमंत्री 

12 अगस्त 1948 को मैसूर के सिद्दरामनहुंडी गांव में जन्मे सिद्धारमैया एक किसान परिवार से आते हैं। सिद्धारमैया के राजनीतिक करियर की बात करें तो वो 2013 में पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। सिद्धारमैया ने राज्य के वित्तमंत्री और डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। पेशे से वकील सिद्धारमैया ने 1978 में राजनीति की ओर अपना रुख किया। 9वीं बार सिद्धारमैया विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस बार उन्होंने मैसूर क्षेत्र की वरुणा सीट से जीत हासिल की है। सिद्धारमैया की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। नामांकन के साथ दायर हलफनामे के अनुसार, सिद्धारमैया के पास 9.58 करोड़ रुपये की चल और 9.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!