Adipurush: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, रिलीज हुआ ‘जय श्रीराम’ टाइटल ट्रैक, सुनकर आ रहे गूसबंप्स

Jai Shree Ram Song: आदिपुरुष के मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘जय श्री राम’ रिलीज कर दिया गया है। यह सॉन्ग सुनकर फैंस को गूसबंप्स (रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं) मिल रहे हैं। 5 भाषाओं में फिल्म का गाना रिलीज किया गया है। मेकर्स ने इस गाने को फिल्म का दिल और आत्मा बताया है।

 

जय श्री राम सॉन्ग्स के लिरिक्स सीधे श्रोताओं के दिलों में उतर रहे हैं। लोग मन ही मन लगातार यह गाना गुनगुना रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह गाना सुनकर उनका दिल नहीं भर रहा है। बार-बार यह गाना सुनने का मन कर रहा है। रिलीज के साथ ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस गाने को मुंबई में एक भव्य इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। सिंगर्स अजय-अतुल की जोड़ी ने 30 कोरस गायकों की टीम के साथ एक भव्य प्रस्तुति दी।

पांच भाषाओं में रिलीज हुआ सॉन्ग 

मेकर्स ने यह गाना रिलीज करते हुए लिखा, “मंत्रों की शक्ति का सार, भक्तों की भक्ति का सार, श्री राम का नाम है अपरंपार। जय श्री राम।” इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने की शुरुआत में कुछ डायलोग्स बैकग्राउड में सुनाई देते हैं- ‘कौन है जो तुम्हारा रास्ता रोकेगा, किसको मिला है ये अधिकाैर, उखड़ जाते हैं पर्वत के पाव, जब तुम भरते हो हुंकार।’ इन लाइन्स के बाद फिल्म का ट्रैक शुरू होता है। 

 

जय श्री राम सॉन्ग को हिंदी सहित कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी यह गाना पसंद किया जा रहा है। गाने में भगवान राम के रुप में प्रभास, माता जानकी के रोल में कृति सेनन, लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह और हनुमान जी के किरदार में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स की भी सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है।

4300 स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म 

इस गाने को सुनने के बाद फैंस की फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। आदिपुरुष अगले महीने 16 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। करीब 4300 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का रिलीज से पहले 13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा। बीते दिनों मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!