Pakistan Lahore Police:  पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन मोड में है।

Pakistan Lahore Police:  पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। खान के जमान पार्क वाले घर में आतंकियों के छिपे होने का आरोप लगाने के बाद, लाहौर पुलिस ने इमरान के घर को घेर रखा है। शनिवार को लाहौर कैपिटल सिटी के पुलिस अफसर CCPO बिलाल सादिक काम्याना ने कहा कि इमरान के घर के पास से 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

पाकिस्तानी समाचार एजेंसी ARY न्यूज के अनुसार, लाहौर CCPO बिलाल सादिक काम्याना ने बताया कि 6 और आतंकी, जो इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर से भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। काम्याना ने कहा कि कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

लाहौर पुलिस का ऑपरेशन जमां पार्क

लाहौर के जमां पार्क में इमरान खान का आधिकारिक आवास है, जिसे पुलिस ने अब छावनी में तब्दील कर दिया है। पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर के आतंकियों को शरण देने वाले बयान के बाद ही पुलिस एक्शन में आ गई और इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसी ऑपरेशन के तहत पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी।

बुधवार को पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर आरोप लगाया था कि पंजाब में लाहौर कोर कमांडर (जिन्ना हाउस) में आगजनी करने वाली लोगों इमरान खान ने अपने घर जमान पार्क में छुपा रखा है। पंजाब सरकार का आरोप है कि इमरान खान ने करीब 30-40 आतंकियों को छिपाया है। पंजाब सरकार ने कहा था कि इमरान खान और PTI के लोग इन आतंकियों को पुलिस को सौंप दें। इसके लिए खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

हिंसा करने वालों पर होगी आर्मी एक्ट तहत कार्रवाई 

 

पाकिस्तान में सेना ने 9 मई को हिंसा में शामिल लोगों पर एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। सेना ने आर्मी एक्ट के तहत हिंसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इस हिंसा वाले दिन को ब्लैक डे कहा था और धमकी भी दी थी कि सेना ऐसे किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। इन दंगाइयों पर ऐसा एक्शन होगा कि इनकी आने वाली नस्लें याद रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!