Punjab Kings ने तो हद कर दी, पिछले 9 सालों का रिकॉर्ड देख माथा पकड़ लेंगे पंजाब के फैंस
आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का इस हार के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ रेस से सफर समाप्त हो गया है। पंजाब किंग्स का सिर्फ इसी सीजन में ये हाल नहीं है बल्कि पंजाब पिछले कई सीजन से ऐसा ही निराशाजनक प्रदर्शन करता आ रहा है।
टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों से एक पंजाब किंग्स ने इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने टीम के कप्तान को भी बदला। इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी की कमान शिखर धवन संभालते नजर आए। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैचों में से 6 में जीत और 8 मुकाबलों में हार का सामना किया। 12 अंको के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर मौजूद है। इसी के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद पंजाब किंग्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पंजाब किंग्स पिछले 9 सालों से एक की स्थान पर रुकी हुई है। पंजाब पिछले 9 सालों से ग्रुप मुकाबलों से आगे पहुंच ही नहीं पाई है। इसका मतलब सेमीफाइनल और फाइनल तो बहुत दूर की बात है पंजाब किंग्स की टीम कभी भी प्लेऑफ के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। पंजाब की टीम लगातार नौवें सीजन में लीग राउंड में ही बाहर हो गई। वह पिछली बार 2014 में प्लेऑफ तक पहुंची थी। तब वह उपविजेता रही थी। आईपीएल के 16 सीजन में पंजाब सिर्फ दो बार ही लीग राउंड से आगे बढ़ पाया। 2009 में वह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।
राजस्थान और पंजाब के मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में नौ रन की आवश्यकता थी। ध्रुव जुरेल और ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती तीन गेंद पर चार रन बना लिए। इसके बाद चौथी गेंद पर जुरेल ने छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।