Rajasthan: बेसमेंट में रखे सरकारी अलमारी से मिले 2.31 करोड़ कैश और सोने की सिल्‍ली, योजना भवन में मचा हड़कंप

Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में योजना भवन के एक सरकारी अलमारी से करोड़ों कैश और 1 किलो सोना बरामद हुआ है। इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में बेसमेंट में रखी अलमारी से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपए नकदी बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक बैग से 1 किलो सोना की एक बिस्किट भी जब्त किए गए हैं।

 

इस खुलासे के बाद से सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता से लेते हुए जयपुर कार्रवाई कर रही है। इस बीच मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात 11:00 सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में विभाग से जुड़े 8 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

पुरानी फाइलें निकालने के दौरान हुआ खुलासा 

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया “ये बात तब बाहर आई जब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की पुरानी फाइलों को ऑनलाइन डालने का काम किया जा रहा था। इसलिए सभी पुरानी फाइलों को अलमारी से बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान बेसमेंट में रखी दो अलमारी को खोला गया। एक अलमारी से तो फाइलें निकलीं लेकिन दूसरे अलमारी से पैसों का खजाना निकला।”

 

उन्होंने कहा, “दूसरे अलमारी में रखे एक बैग से 2 करोड़ 31 लाख ज्यादा की नकदी मिली है। इसमें 2-2 हजार और 500-500 के नोट मिले हैं। इसके अलावा एक बैग के अंदर 1 किलो से ज्यादा गोल्ड मिला है।” सूचना मिलने पर पुलिस ने विभाग से जुड़े और केयरटेकर सहित आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया और इनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि जिस हालत में ये बैग मिला है इससे जाहिर है कि ये काफी दिनों से रखा गया था। इतनी बड़ी रकम और यह सोना यहां पर कैसे और कब आया? ये एक गंभीर जांच का विषय है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!