अपडेट आधार कार्ड से ही आयुष्मान कार्ड जारी होंगे,आधार कार्ड अपडेशन जरूरी:
आधार अपडेशन/आयुष्मान कार्ड वार्ड 47 से लेकर वार्ड 50 तक शिविर आज
अब तक 15 हज़ार लोगों ने शिविरों का लाभ उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया:
- दुर्ग । नगर पालिक निगम द्वारा लगातार वार्डो में तिथिवार दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर अंतिम 30 मई 23 तक आयोजित होगा।
आज दिनाँक 25 से 26 मई दिन बुधवार को दो दिवसीय आधार कार्ड/आयुष्मान कार्ड अपडेट शिविर का आयोजन वार्ड 47 एवं 48 शासकीय प्राथमिक शाला नई पुलिस लाइन रायपुर नाका में और वार्ड 49 एवं 50 जोन कार्यालय बोरसी में किया जाएगा।
यदि आप ने अब तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो अपना आधार कार्ड जल्द ही अपडेट करा लें।10 वर्ष पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाया है। उन्हें आधार अपडेशन करवाना अनिवार्य है।
ताकि उन्हें इस आधार पर अन्य दस्तावेजों को बनाने में सहूलियत हो एवं दिक्कतों का सामना न करना पड़े।आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी यह अत्यंत आवश्यक है। जरूरी दस्तावेजों के लिए भी आधार अपडेशन जरूरी है।
अब तक शहर के वार्डो में तिथिवार शिविरों में 15 हज़ार लोगों ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।बता दे कि अपडेट आधार कार्ड से ही आयुष्मान कार्ड जारी होंगे, जिससे बीपीएल कार्डधारी 5 लाख रुपए तक का इलाज निर्धारित अस्पतालों में करवा सकेंगे और एपीएल के लिए यह सुविधा 50 हजार रुपए तक उपलब्ध होगा।