गैंगस्टर Lawrence Bishnoi साबरमती से लाया गया दिल्ली, तिहाड़ नहीं मंडोली जेल भेजा गया, जानें क्यों

Lawrence Vishnoi: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार की देर रात अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल से दिल्‍ली लाया गया। लॉरेंस बिश्नोई को पहले तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की प्‍लानिंग थी लेकिन टिल्‍लू ताजपुरियया की हत्‍या के बाद गैंगवार की संभावना देखते हुए उसे मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई को मंडोली जेल के सबसे हाई सिक्योरिटी वार्ड के 15 नंबर सेल में रखा गया है। दरअसल, ड्रग्स की सीमा पार तस्करी के एक मामले के सिलसिले में उसे गुजरात एटीएस द्वारा गुजरात ले जाया गया था। बुधवार को गुजरात पुलिस लॉरेंस को दिल्ली लेकर आई।

लॉरेंस पर पाकिस्तान (Lawrence Bishnoi Pakistan Connection) से 194 करोड़ का ड्रग्स मंगवाने का आरोप है। इस मामले में गुजरात एटीएस (Lawrence Bishnoi Gujarat ATS) ने 6 पाकिस्तानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। 24 अप्रैल को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी गुजरात ATS को दी है। एटीएस ने लॉरेंस को पाक के साथ ड्रग्स तस्करी करने के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर लिया ताकि फरार नाइजीरियाई महिला और पाकिस्तानी कनेक्शन का पता लगाया जा सके। लारेंस बिश्नोई पर हत्या, फिरौती और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। अलग-अलग राज्यों की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

24 घंटे कैमरे की निगरानी में रहेगा गैंगस्‍टर 

लॉरेंस विश्नोई के सेल पर 24 घंटे सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सबसे ज्यादा नजर इस बात पर रखनी थी कि लॉरेंस किसी भी सूरत में जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर पाए। जेल में लॉरेश बिश्नोई की जान का बड़ा खतरा बताया गया है, क्योंकि तिल्लू ताजपिरुया की हत्या से बौखलाए बैठे नीरज बवाना का गैंग, बमबीहा गैंग और टिल्लू गैंग के कुख्यात गुर्गे लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं। इन सभी गैंगस्‍टर के गुर्गे मंडोली जेल में भी बंद हैं।

इन-इन राज्‍यों के फैला है बिश्नोई का नेटवर्क 

बिश्नोई का गैंग अब दिल्ली, यूपी, पंजाब, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई जेल से जबकि कनाडा से गोल्डी बराड़ अपने गैंग को ऑपरेट करते हैं। वहीं अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!