श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रिसाली का पहला चैपाटी – वर्षो से सड़क किनारे सामान बेचने वालों को मिला व्यवस्थित जगह: ताम्रध्वज

रिसाली । नगर पालिक निगम रिसाली का पहला चैपाटी व पौनी पसारी का लोकार्पण दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। 

मंत्री ने नगर पालिक निगम द्वारा तैयार परिचय पत्र का वितरण भी किया। लोकार्पण अवसर पर मंत्री ने कुल लगभग 2 करोड़ 91 लाख का भूमिपूजन भी किया।

मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मैने 45 साल पहले से मरोदा को देखते आ रहा हूँ। आज मरोदा की तस्वीर बदल चुकी है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में हमने फुटकर व्यापारियों को बेहतर व्यवसाय देने निगम का पहला चैपाटी तैयार किया है।

साथ ही सड़क किनारे पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों के लिए पौनी पसारी तैयार किया है। रिसाली निगम बनने के बाद हमारी कोशिश है कि हर क्षेत्र में विकास हो।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, महापौर परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, ईश्वरी, परमेश्वर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पार्षद रेखा देवी, ममता सिन्हा, विनय नेताम, गजेन्द्री कोठारी, डोमन लाल बारले, सीमा साहू, सरिता देवांगन, विलास बोरकर, जमुना ठाकुर, जाहिर अब्बास, अनिल कुमार, एल्डरमेन संध्या वर्मा, संगिता सिंह, शिशिर साहू, अजीत यादव, संतू दास, मो. निजाम, आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने खरीदा मुनगा

पौनी पसारी का उद्घाटन करने के बाद गृहमंत्री ने फुटकर सब्जी व्यापारियांे से चर्चा की। साथ ही पौनी पसारी में पसरा लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं से मुनगा, खीरा, टमाटर व भाजी की खरीददारी की ।

सब्जियों से तौला मंत्री को

गुरूवार को गृहमंत्री ने शासन की योजना के तहत रिसाली नगर पालिक निगम द्वारा तैयार पौनी पसारी का उद्घाटन किया। निगम ने पौनी पसारी का चबूतरा स्थानीय लोगों को आबंटित किया है। वर्षो से सड़क किनारे पसार लगाकर व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं ने आभार व्यक्त करते हुए गृहमंत्री को सब्जी से तौलकर सब्जी का वितरण किया।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन, लोकार्पण 

वार्ड 18 दुर्गा मंदिर के पास विद्युतीकरण 4.20 लाख, वार्ड 19 इंदिरा चैक से विजय चैक तक विद्युतीकरण 8.40 लाख, उमरपोटी रोड तालाब का सौंदर्यीकरण 16.58 लाख, पटेल पारा आंगनबाड़ी के पास उद्यान निर्माण 3.89 लाख, वार्ड 21 मिनीमाता आंगनबाड़ी केन्द्र 9 अधुरे भवन को पूर्ण करने 3 लाख, बजरंग पारा जर्जर आंगनबाड़ी भवन को डिस्मेंटल कर पुनः निर्माण कार्य 7 लाख, तालाब निर्माण 6.18 लाख, वार्ड 16 में आंगनबाड़ी भवन निर्माण 6.50 लाख, वार्ड 20 में मरोदा चैपाटी कार्य 28 लाख, पौनी-पसारी कार्य 15 लाख, चैक सौंदर्यीकरण 4 लाख, स्टेशन मरोदा गार्डन निर्माण 20 लाख, शंकरपारा तालाब जीर्णोद्धार 20 लाख, वार्ड 32 दशहरा मैदान के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, जलाराम चैक के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 30 सांई मंदिर के बाजू में उद्यान निर्माण 5.55 लाख, ई.वी. जनरल एवं स्टेशनरी स्टोर्स के सामने उद्यान निर्माण 5.55 लाख, भूषण सदन से नमेदी किराना स्टोर्स तक सीसी रोड निर्माण 7.20 लाख, वार्ड 17 शीतला तालाब के पास उद्यान निर्माण 19.98 लाख, वार्ड 33 गतवा तालाब का संधारण कार्य 16.09, डबरी तालाब का संधारण 16.09 लाख, वार्ड 34 दशहरा मैदान में उद्यान निर्माण 18.50 लाख, वार्ड 28 में व्ही.आई.पी. नगर मोड़ के पास उद्यान निर्माण 7.40 लाख, गणेश पंडाल के पास उद्यान निर्माण 5.55 लाख, शक्ति विहार में उद्यान निर्माण कार्य 6.29 लाख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!