मॉर्फ्ड न्यूड फोटो, ब्‍लैकमेलिंग और खुदकुशी… लेडी प्रोफेसर सुसाइड केस में गिरफ्तार जूही का निकला PAK कनेक्‍शन

Surat News: गुजरात की सूरत पुलिस ने प्रोफेसर की खुदकुशी के मामले में आंध्र प्रदेश की एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान जूही शेख के रूप में हुई है। एसीपी सूरत पुलिस डिवीजन, बीएम चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि लेडी प्रोफेसर को उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरों का इस्तेमाल कर कॉल और मैसेज के जरिए ब्लैकमेल किया गया था। जूही शेख सहित तीन अन्‍य आरोपी महिला प्रोफेसर से कई बार पैसे वसूले। पुलिस तीन अन्‍य आरोपियों को पहले ही बिहार से गिरफ्तार कर चुकी है।

आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि 16 मार्च 2023 को सूरत शहर के रांदेर इलाके में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर ने सूरत रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेन के आगे कूदकर खुद खुदकुशी कर ली थी। शुरुआत में इस मामले की जांच रेलवे पुलिस कर रही थी. इसमें महिला की कॉल डिटेल्स से पता चला कि महिला के फोन पर पाकिस्तानी नंबर से फोन कॉल आए थे। 

जूही शेख पाकिस्‍तान भेजती थी पैसे 

एसीपी बीएम चौधरी ने कहा कि सूरत के जहांगीरपुरा की महिला प्रोफेसर की आत्महत्या मामले में जांच और उसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। एसीपी ने कहा, मृतक प्रोफेसर को उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी। रांदेर पुलिस ने जान जोखिम में डालकर तीनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी के रिमांड के दौरान पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

एसीपी चौधरी ने आगे कहा, आंध्र प्रदेश की जूही शेख नाम की महिला पाकिस्तान में रहने वाले जुल्फिकार को पैसे भेज रही थी। इसके बाद रांदेर पुलिस की टीम भेष बदल कर आंध्र प्रदेश गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सूरत पुलिस की दो महिला अधिकारियों समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम ने भेष बदल कर आरोपी महिला जूही को गिरफ्तार किया।

साइबर फ्रॉड का मामला, पाकिस्‍तान में बैठा जुल्फिकार है मास्‍टरमाइंड 

पुलिस ने बताया कि जूही पाकिस्तान के प्रमुख सागरित जुल्फिकार के साथ लगातार सीधे संपर्क में थी। इसके अलावा जूही अपनी एप्लीकेशन के जरिए रोजाना 50 से 60 हजार रुपए हड़प लेती थी। और इसे युएसडीटी मुद्रा में परिवर्तित करती थी। जो करेंसी जूही शेख रोजाना पाकिस्तान भेजती थीं। जूही के पास से अलग-अलग बैंकों के सात बैंक खाते मिले हैं। पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड जुल्फिकार के साथ आरोपी जूही पिछले चार-पांच सालों से संपर्क में थी और उसके मार्गदर्शन में इस तरह का काम कर रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!