Shubman Gill: ‘प्रिंस’ की धमाकेदार पारी से बढ़ी फैंस की उम्मीद, टूट ना जाए ‘किंग’ कोहली का रिकॉर्ड
Shubman Gill Hundred MI vs GT: शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जारी क्वालिफायर-2 मैच में शतक जड़कर एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी को देखकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। गिल ने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 3 शतक की मदद से 851 रन बना लिए हैं। आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है।
किंग कोहली ने 2016 में कुल 973 रन बनाकर इतिहास रचा था। उस समय ऐसा लगा था कि उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन होगा। इस सीजन में शुभमन गिल जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं उसको देखते हुए अब लगने लगा है कि कहीं वो कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ ना दें।
गिल तोड़ेंगे किंग कोहली का रिकॉर्ड?
शुभमन गिल वैसे तो आईपीएल 2023 की शुरुआती मैचों में भी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में वो एक अलग लेवल पर खेल रहे हैं। उन्होंने पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक जड़कर सनसनी मचाई और आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में 129 रनों की अद्भुत पारी खेलकर महफिल लूट ली।
शुभमन गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मैच में 60 गेंदों पर 129 रनों की अद्भुत पारी खेली। 215 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े। गिल इस सीजन में 800 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने और इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसी को पीछे छोड़कर बहुत आगे निकल गए।
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में शुभमन गिल RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (4) और जॉस बटलर (4)के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 3 शतक जड़ा है।