Tihar में नहीं थम रहा गैंगवार, फिर दो गुटों में खूनी झड़प; घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार की घटना देखने को मिली है। सोमवार को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 1 में दो गुटों में दो कैदियों में हाथापाई हो गई, इसी दौरान आलोक नाम के कैदी ने राहुल पर चाकू और टाइल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई।

‏जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि- हाथापाई में लगे दोनों ग्रुप के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल अधिकारी ने बताया- तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 2 में कुछ कैदियों ने राहुल उर्फ पवन पर हाथ से बने चाकू और टाइल से वार किया। जिसमें कई कैदियों को चोटें आईं हैं। हमलावरों में आलोक उर्फ विशाल ने हमला किया है। जेल प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए घटना में शामिल कैदियों को अलग कर दिया। मामले में FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हरि नगर थाने को सूचित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

टिल्लू ताजपुरिया की चाकुओं से गोदकर हत्या 

ऐसा पहली बार नहीं है जब देश की सबसे सुरक्षित जेल में से एक तिहाड़ में गैंगवार की घटना हुई हो। इससे पहले इसी महीने 2 मई भी इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। यहां दो गिरोहों के सदस्यों ने आपस में हाथापाई हुई और इसके बाद जेल के अंदर खूंखार गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया पर हुए हमले से पहले ही जेल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।

इसी साल अप्रैल में भी तिहाड़ जेल के अंदर हुए गैंगवार में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई थी। जेल नंबर 3 में बंद, तेवतिया को दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में दम तोड़ने से पहले पांच से सात बार चाकू मारा गया था।

इससे पहले, दिलशेर आजाद नाम के तिहाड़ जेल में एक और विचाराधीन कैदी, जो सितंबर 2019 से दिल्ली जेल में बंद था, उस पर नवंबर 2020 में तीन अंडर-ट्रायल कैदियों ने एक नुकीली धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!