Sakshi Murder Case: साहिल उगलेगा और राज, कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

साक्षी हत्‍याकांड मामले में आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। दिल्‍ली पुलिस का कहना है कि साहिल ने हत्‍या के लिए जिस चाकू का इस्‍तेमाल किया, उसकी बरामदगी अभी बाकी है। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस हत्‍याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ और वेपन रिकवरी की कोशिश करेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साहिल की 5 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने पहले 2 दिन की रिमांड दी। इसके बाद पुलिस ने एक बार और रिमांड बढ़ाने की मांग की तो पुलिस की रिक्वेस्ट को कंसीडर करते हुए अदालत ने 1 दिन की और रिमांड बढ़ा दी। इस तरह साहिल अब 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!