रिसाली निर्माण कार्य का निरीक्षण निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं, ठेकेदार को महापौर ने फटकारा
रिसाली । महापौर शशि सिन्हा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान रूआबांधा वार्ड 6 में निर्धारित अवधी में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले को फटकार लगाया। उन्होंने समय पर कार्य नहीं करने वालों को नोटिस देने निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 6 और रिसाली सेक्टर वार्ड 10 में क्रमशः ढाई व 10 लाख का नाली स्वीकृत है। दोनों ही कार्य आरंभ है। निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि वार्ड क्रमांक 6 में नाली निर्माण करने वाली एजेंसी बेहद मंद गति से निर्माण कर रही है। कार्य अवधी समाप्त हो चुका है।
महापौर शशि सिन्हा ने एजेंसी को तलब करते हुए कहा कि वे काम शीघ्र पूर्ण करे। महापौर ने ऐसे ठेकेदारों के साथ सख्ती से पेस आते कहा है जो बिना वजह कार्य विलंब कर रहे हे। निरीक्षण के दौरान पार्षद शीला नारखेड़े, जमुना ठाकुर व डाॅ. सीमा साहू उपस्थित थी।
गुणवत्तापूर्ण कार्य करे
महापौर शशि सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान कार्यो की गुणवत्ता देखी।
उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे विकास कार्यो की माॅनिटरिंग करे और गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित इंजीनियरों को जानकारी दे।