PM Modi फोन पर किससे बात कर रहे हैं? बालासोर रेल हादसे के बाद एक्शन में सरकार

PM Modi in Balasore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार दोपहर बाद बालासोर का दौरा किया। पीएम मोदी ने ट्रेनों के हादसे वाली जगह का जायजा लिया। हादसे वाली जगह पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से डिटेल में जानकारी ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद देर रात से ही एक्शन मोड में हैं। उन्होंने पीएम मोदी को पूरे ऑपरेशन को लेकर अपडेट दिया।

बालासोर में हादसे वाली जगह पर पीएम मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। वहां जाने के बाद पीएम ने नजदीक से जाकर पूरे हादसे की जानकारी ली। पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी मौके पर मौजूद रहे। इस विजिट के दौरान पीएम मोदी फोन से बात करते हुए नजर आए। पीएम मोदी लंबे समय तक फोन पर बात करते रहे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों के मन में भी सवाल उठा की वह किससे बात कर रहे थे।

फोन पर किससे बात कर रहे थे पीएम मोदी 

बालासोर हादसे वाली जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोन पर बात करते दिखे थे। जानकारी के अनुसार, इस दौरान फोन पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पीएम मोदी के साथ फोन पर थे। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से बात करते हुए घायलों के उचित इलाज के व्यवस्था का पूरा ब्योरा लिया। हादसे वाली जगह के बाद पीएम मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सीधे कटक के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने बालासोर से स्वास्थ्य मंत्री के बाद कैबिनेट सचिव से भी बात की। पीएम ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ घायलों के उचित इलाज और मदद की व्यवस्था के निर्देश दिए।

एक्शन मोड में पीएम मोदी 

हादसे के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद से पीएम मोदी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशंस पर नजर रख रहे थे। उन्होंने शनिवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था के आदेश भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!