110 किलो गांजा तस्करी करते दो युवक को पुलिस ने पकड़ा

पेंड्रा। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर की टाटा टियागो कार से 110 किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

एसपी योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर की ओर से एक टाटा टियागो कार यूपी 74 यू 0601 में अवैध रूप से गांजा बिलासपुर के रास्ते कोतमा की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर उन्होंने टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। थाना गौरेला पेंड्रा और मरवाही की टीम न अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। थाना मरवाही की टीम पीपरडोल में वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान कोटमी की ओर से आ रही उक्त कार को रोककर चेक की।

कार डिक्की और बीच सीट में 110 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत टाटा कार को जब्त कर आरोपित राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल (26) निवासी भालूमाड़ा वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफाई, इमरान मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी (24) निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्य प्रदेश के विरुद्ध थाना मरवाही में धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!