5 लाख में वनरक्षक की नौकरी का झांसा प्लेसमेंट एजेंसी की 1 गिरफ्तार

वन मंत्री ने ऑडियो देखकर f.i.r. के निर्देश दिए

रायपुर। वन विभाग में अभी वनरक्षक की नौकरी की प्रक्रिया अभी चल रही है और 5 लाख में यही नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों से वसूली का रैकेट फूटा होता है। एक उम्मीदवार से रायपुर की एक प्लेसमेंट एजेंसी की संचालिका से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वनरक्षक के पद के लिए सौदेबाजी चल रही थी।

यह ऑडियो वन मंत्री मोहम्मद अकबर के पास पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल संबंधित एजेंसी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। रायपुर में 1 अफसर की रिपोर्ट पर छानबीन करते हुए पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी की संचालिका  शवता देवांगन ( 24 ) को गिरफ्तार किया है।

अब तक 3 मामले आए हैं, जिसमें सभी से एडवांस के तौर पर डेढ़ – डेढ़ लाख रुपए लेने की बात आ रही है। पुलिस को शक है कि पीड़ितों की संख्या दर्जन भर से ज्यादा हो सकती है।

पुलिस ने बताया कि, बजारे ने श्वेता ने बात की तो उसने दावा किया कि वन विभाग में गारेंटी के साथ नौकरी लगवा देगी। सभी परीक्षा भी पास करवाएगी, लेकिन इसके लिए कथित तौर पर 5 लाख लगेंगे। इसमें से डेढ़ लाख रुपए एडवांस देना होगा। इस आधार पर बजारे ने उसे डेढ़ लाख दे दिया।  इसके बाद दो और लोगों ने उससे संपर्क किया। तीनों से शवेता ने पैसे ले लिया। इसी दौरान उसकी कुछ लोगों से फोन पर बातचीत हुई और उसका ऑडियो बना लिया गय।

बलौदा बाजार की श्वेता रायपुर में अम्लीडीह में रहती है। उसने एचआर का कोर्स पूरा करने के बाद पिछले साल तेलीबांधा के शुभम कंपलेक्स में मंगलम सर्विस के नाम से प्लेसमेंट एजेंसी शुरू की ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!