गांवों में आज से रोका-छेका:गोधन के 18 करोड़ रुपए सीएम ने खातों में भेजे
गांवों में आज से रोका-छेका:गोधन के 18 करोड़ रुपए सीएम ने खातों में भेजे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी गांवों में 6 जुलाई से 17 जुलाई तक रोका-छेका अभियान चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मानसून के साथ ही गांवों में बोनी आैर रोपा का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में फसलों की रखवाली भी जरूरी है।
इसलिए आवारा मवेशियों को खेतों में जाने से रोकने के लिए गांवों में मुनादी कराने तथा गौठानों में चारे-पानी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। गौठानों पर फोकस इसलिए किया गया है, ताकि खेतों से दूर किए गए मवेशियों को बरसात में सुरक्षित रखा जा सके और खाना-पानी उपलब्ध रहे। सीएम भूपेश ने गोधन योजना के हितग्राहियों से राशि वितरण के दौरान रोका-छेका अभियान के बारे में बात की।
इसी दौरान उन्होंने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में 18 करोड़ 47 लाख रूपए की राशि ट्रांसफर की। इसमें पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से खरीदे गए 2.52 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 5.05 करोड़, गौठान समितियों को 7.79 करोड़ और महिला समूहों को 5.53 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की गई।