नई ट्रेन,आज से चलेगी रायपुर से अतानगढ़ के लिए मेमू ट्रेन,शाम तक वापसी होगी 

नई ट्रेन – पावर हाउस, दुर्ग होकर अतानगढ़ जाने के लिए दो गाड़ियां, आज से चलेगी रायपुर से अतानगढ़ के लिए मेमू ट्रेन,शाम तक वापसी होगी 

भिलाई। 7 जुलाई यानी आज से आतंकगढ़ रायपुर आतंकगढ़ नई ट्रेन शुरू हो रही है। इसके शुरू होते ही भिलाई पावर हाउस और दुर्ग से सीधे आतमगढ़ जाने के लिए दो ट्रेन मिलेगी। पहले से जयपुर आतंकगढ़ एक ट्रेन चल रही है ,जो सुबह रायपुर से निकलती थी। लेकिन वापसी में दुर्ग तक आती थी। नई ट्रेन आतमगढ़ से आएगी और वापस आतमगढ़ तक जाएगी।

यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह मैं 6 दिन चलेगी। ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी दो पावर कुछ सहित कुल 8 कोच होंगे। आतंकगढ़ से यहां ट्रेन सुबह 11:00 छूटेगी।

अब यात्रियों को वापसी के लिए भी मिलेगी नई ट्रेन

नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को वापसी के लिए भी एक ट्रेन मिलेगी इन दोनों रायपुर से आतमगढ़ तक एक ट्रेन चल रही है । यह सुबह 9:15 को जयपुर से निकलती है। और दोपहर 1:25 को आतंकगढ़ पहुंचती है। करीब 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन दुर्ग तक ही वापसी आती है। वही नई ट्रेन आतमगढ़ से आएगी और देर रात वापसी जाएगी। इससे जो यात्री सुबह की ट्रेन में आतमगढ़ या दल्ली राजहरा समेत आसपास के स्थानों से दुर्ग या रायपुर आएंगे वह शाम वाली ट्रेन से वापस लौट सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!