C.G. में चाकू और तवा मारकर युवक को मार डाला 2 भाइयों ने मिलकर हत्या की

चाकू और तवा मारकर युवक को मार डाला:पुराना झगड़ा था इसलिए 2 भाइयों ने मिलकर हत्या की, दोनों अरेस्ट

दुर्ग / दुर्ग जिले में दो भाइयों ने मिलकर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। बोरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और कुछ घंटों के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना लिटिया चौकी अंतर्गत चीचा गांव की है। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां किसी युवक का मर्डर हो गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि चीचा गांव निवासी इसेंद्र साहू पिता श्याम लाल साहू (23 साल) की गांव के ही रहने वाले लक्ष्य कुमार साहू पिता कोमल प्रसाद साहू (19 साल) और लक्की साहू पिता कोमल साहू (20 साल) से पुरानी रंजिश थी। दोनों भाइयों ने उसकी हत्या करने की प्लानिंग की। बुधवार सुबह सुबह दोनों उसके घर में जाकर चाकू और लोहे के तवे से मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी !

पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार 

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए थे। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले की आरोपी गांव छोड़कर फरार हो पाते पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में उपयोग किए गए तवा और चाकू को भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!