पत्रकारवार्ता – बिहार से आये बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने की पत्रकारवार्ता खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी मतों से विजयी होगी

 

 

 

 

खैरागढ़ – देश के 5 राज्यो में विधानसभा चुनाव होना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यो से आये विधायको के कार्यक्रम विधायक प्रवास योजना के तहत बिहार से आये खैरागढ़ विधानसभा में विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई समस्या है उसका समाधान क्या होगा सहित विभिन्न मसलों पर उनको भी भाजपा संगठन ने भेजा था जिसमे उन्होंने खैरागढ़ विधानसभा के जिला पदाधिकारी, पांचों मण्डलो का दौरा कर युवा, किसान, महिलाओं से चर्चा किया साथ ही 283 बूथ अध्यक्ष, 59 शक्तिकेन्द्र प्रभारी से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तृत चर्चा किया सभी क्षेत्रों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के खिलाफ लहर चल रही है साथ ही कांग्रेस सरकार के द्वारा किये जा रहे भ्रस्टाचार से परेशान है प्रदेश सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजो में संचालित की जा रही है धरातल पर सभी योजना फेल हो चुकी है वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबोने का कार्य कर रहे है जिसे अब जनता बाहर का रास्ता दिखाने वाली है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी वर्ग को लेकर कार्य कर रही है जिससे सभी योजना अंतिम पंक्ति में रह रहे व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल रहा है किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में भेज चुके है जिससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना की राशि मे बढ़ोतरी हुई है जिससे मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को काफी फायदा हुआ है भाजपा के द्वारा जनता से सुझाव लिया जा रहा है जिससे घोषणा पत्र बनाया जा सके।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही मिलनसार व सहज सरल व्यक्ति जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्यासी बनाया हैं जिससे कार्यकर्ताओ सहित आमजनता में कांग्रेस को हटाने व बीजेपी के विधायक बनाने को लेकर उत्साह का माहौल है पत्रकारवार्ता को विधायक प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हुए उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री व उनके विधायक यहां डेरा डाले हुए थे तब भी भाजपा को बहुत ही कम अंतरों से हरा पाए थे।उसके बाद खैरागढ़ – छुईखदान- गंडई को जिला बनाया लेकिन अभी तक व्यवस्था नही सुधरी है श्री सिंह ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा में प्रशासनिक कसावट नही होंने के चलते किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई ठोस पहल नही किया गया है।जो कांग्रेस सरकार के विफलता का कारण है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा-गरवा के नाम से छत्तीसगढ़ के जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है धरातल पर इनकी यह दम तोड़ चुकी है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार युवा से लेकर महिला भाजपा में सम्मिलित हो रहे है तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बेमिसाल के रुप में विकास कार्य हुए है वही कांग्रेस के कार्यकाल में कागजो में ही इनकी योजना सिमट कर रह गयी है इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, अजय जैन सहित भाजपाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!