खैरागढ़ के नया बस स्टैंड में हर साल की तरह लगातार 30 वर्ष से दही लूट का आयोजन
खैरागढ़ के नया बस स्टैंड में हर साल की तरह लगातार 30 वर्ष से दही लूट का आयोजन होता आ रहा है इस आयोजन में टीम के विजेताओं के लिए₹11000 की नगद इनाम राशि भी रखा गया था इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रकाश सिंह मनजीत सिंह संदीप सिंह मंगल सारथी मोनू पटेल बिट्टू पटेल विक्की वर्मा चंद्रकांत बिदानी आशीष शेखर दादू बिदानी जीतू देवा विक्की छोटू सिंह रोहन बस स्टैंड एवम वार्ड वासियों का विशेष सहयोग रहा