छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी:PM मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेता

छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी:PM मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेता करेंगे प्रचार; रमन सिंह, बृजमोहन का भी नाम 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं के भी नाम भी शामिल किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, रमन सिंह, सरोज पांडे, पवन साय, नारायण चंदेल, संतोष पांडे, गुहाराम अजगले, गुरु बाल दास साहब, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, लता उसेंडी और चंदूलाल साहू जैसे नेताओं के नाम भी शामिल है। यह सभी नाम पहले चरण की कैंपेनिंग के लिए हैं।

इन BJP नेताओं का कार्यक्रम तय

भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों के चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 बड़ी सभाओं के आयोजन की तैयारी है। नरेंद्र मोदी रायपुर, रायगढ़ और बस्तर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सरगुजा और राजनांदगांव इलाके में प्रधानमंत्री की सभा हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help? Contact Me!